असमोली/संभल - चोरो ने सूने पड़े घर से नकदी व जेवर समेत 4 लाख का सामान उड़ाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जुलाई 02, 2024

असमोली/संभल - चोरो ने सूने पड़े घर से नकदी व जेवर समेत 4 लाख का सामान उड़ाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी

www.newsindia17.com

कल सोमवार की रात अज्ञात चोरो ने असमोली थाना क्षेत्र में एक सूने पड़े मकान से नकदी, जेवर व बाइक समेत लगभग 4 लाख रूपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। आज सुबह जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकरी की तथा घटना के जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव डोंडी निवासी सोनू सिंह कल सोमवार को अपनी ससुराल गए हुए थे। इस दौरान उनके घर पर कोई नहीं था और ताला लगा हुआ था। रात में किसी समय चोर मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद चोरो ने दोनों कमरों के भी ताले तोड़ दिए और अलमारी एक लॉकर में रखे 36 हजार रूपये, 01 पैंडिल, सोने की 3 अंगूठी, 4 चूड़ियाँ, 04 जोड़ी पाजेब, कपड़े व घर में रखे इन्वर्टर व बाइक को चोरी कर ले गए। आज मंगलवार की सुबह झाड़ू लगाने पहुँची सोनू की माँ घर के अंदर का नजारा देखकर चौंक गयी। सोनू की माँ ने इस बारे में तुरंत ही परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर अन्य परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजनों ने तुरंत ही सोनू को घटना की सूचना दी।


मौके पर पहुंचे सोनू सिंह द्वारा सूचित किये जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित व ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी की। पीड़ित ने घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या