नहटौर - पुलिस ने खिलौना बंदूक से राहगीरों को डराने धमकाने की वीडियो वायरल करने वाले 2 युवको को हिरासत में लिया - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जुलाई 05, 2024

नहटौर - पुलिस ने खिलौना बंदूक से राहगीरों को डराने धमकाने की वीडियो वायरल करने वाले 2 युवको को हिरासत में लिया

www.newsindia17.com

आम लोगो मुख्य रूप से युवा वर्ग के लिए मनोरंजन का साधन बन चुके सोशल मीडिया माध्यमों पर विभिन्न प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट व वीडियो आदि वायरल किये जाने के मामलो में लगातार वृद्धि हो रही है। ये वीडियो व पोस्ट कई बार किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए काफी होती है। ऐसे ही एक मामले में आज शुक्रवार को नहटौर पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर एक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले 2 युवको को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवको के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गयी है।


पाठको को बताना उचित होगा कि सोशल मीडिया माध्यम इंस्टाग्राम पर वायरल हुई एक रील (वीडियो) में 2 युवको द्वारा हाथो व मुँह पर पट्टी बाँधकर व दूसरे हाथ में खिलौना बंदूक लेकर राहगीरो को डराया धमकाया जा रहा था। इस आपत्तिजनक वीडियो के संज्ञान में आने पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवको के बारे में जानकारी एकत्र की। रील में दिखाई दे रहे युवको की पहचान जुबैर पुत्र शाहिद, निवासी मौहल्ला शेखान व आफ़ताब पुत्र अब्दुल रब के रूप में हुई। आज शुक्रवार को पुलिस ने उक्त दोनों युवको को हिरासत में ले लिया।


प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया माध्यम पर वायरल हुई एक आपत्तिजनक वीडियो का संज्ञान लेते हुए 2 युवको को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए युवको के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गयी है। 

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या