राजा का ताजपुर/जिला बिजनौर - साँप के डसने पर मृत समझकर गँगा मे प्रवाहित किया गया युवक 9 वर्ष बाद जिन्दा मिला, साधुओ ने बचाई जान - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अगस्त 01, 2025

राजा का ताजपुर/जिला बिजनौर - साँप के डसने पर मृत समझकर गँगा मे प्रवाहित किया गया युवक 9 वर्ष बाद जिन्दा मिला, साधुओ ने बचाई जान

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के राजा का ताजपुर क्षेत्र मे हुई एक घटना क्षेत्र के लोगो के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। यहाँ साँप के डसने के बाद मृत समझकर गंगा मे प्रवाहित किया गया एक युवक 9 वर्ष बाद जिन्दा मिला है। इसके बाद से परिचित व रिश्तेदारो के साथ ही क्षेत्रीय लोग भी घर आकर युवक से मिल रहे है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा का ताजपुर क्षेत्र के गाँव रामखेड़ा निवासी सोनू पुत्र पप्पू सिंह को 9 वर्ष पूर्व साँप ने डस लिया था। परिजनो ने सोनू का कई स्थानो पर झाड़फूंक करने वालो से उपचार कराया था। इस सबके बाद भी सोनू की बेहोशी नही टूट सकी थी। परिजनो व ग्रामीणो ने सोनू को मृत मान लिया था और प्रथानुसार गंगा बैराज पर ले जाकर उसका जल प्रवाह कर दिया था। इस मामले मे अब 9 वर्ष बाद एक नया मोड़ आया जब गाँव निवासी एक युवती ने उसे नहटौर थाना क्षेत्र के गाँव सराय मे एक कार्यक्रम के दौरान बीन बजाते हुए देखा। युवती ने सोनू को पहचान लिया और उसके परिजनो को सूचित किया। सोनू के जिन्दा होने की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुँचे और सोनू को जिन्दा देख उनके पैरो से जमीन निकल गयी। सोनू ने भी अपने परिजनो को पहचान लिया। सोनू के बताया कि साँप के डसने पर वह बेहोश हो गया था और परिजनो ने गंगा मे प्रवाहित कर दिया था। गंगा मे बहता देख कुछ नागा साधुओ उसे बाहर निकाला और उपचार किया। इन नागा साधुओ ने उसकी जान बचा ली और ऋषिकेश -हरिद्वार जैसे तीर्थ क्षेत्रो में अपने साथ रखा। सोनू भी अपनी पहचान भूल गया था।


9 वर्ष के इस अंतराल मे सोनू की माँ की भी मौत हो चुकी है। सोनू अपने गुरु राजूनाथ के साथ गाँव आया है। यहाँ उसे देखने के लिए रिश्तेदारो व परिचितो का ताँता लगा हुआ है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या