कल गुरुवार की देर रात वाहन चेकिंग कर रही परतापुर पुलिस ने खुद को पुलिस का दरोगा बताने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की कार से अवैध तमंचा व कारतूस के साथ ही उप निरीक्षक की कैप व फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल गुरुवार की देर रात लगभग 1 बजे परतापुर पुलिस काशी टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने दिल्ली की ओर से आने वाली पुलिस का निशान लगी एक कार को रोक लिया। इस पर कार सवार व्यक्ति ने चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों पर रौब गाँठते हुए कहा कि वह भी पुलिस में दरोगा है। इस कार में पुलिस उप निरीक्षक की कैप व फर्जी आई कार्ड भी मौजूद था। शक होने पर पुलिस टीम ने फर्जी दरोगा को कार से उतारकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कार से 01 अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने फर्जी दरोगा से पूछताछ की जिस पर वह कोई सही जबाब नहीं दे सका वह खुद को कभी दिल्ली पुलिस और कभी उत्तर प्रदेश पुलिस में बताता रहा। थाना प्रभारी परतापुर जयकरण सिंह ने बताया कि शक होने पर उक्त व्यक्ति को थाने लाया गया।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नोयडा के दादरी कस्बे का निवासी बताया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में कोई सही जबाब नहीं दे सका है। उसकी कार से पुलिस उप निरीक्षक की एक टोपी व फर्जी आई कार्ड के साथ ही एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |