पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज जादौन के निर्देशन में वाँछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत आज शुक्रवार को स्योहारा पुलिस ने पोक्सो एक्ट में वांछित के अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना स्योहारा ने बताया कि गत 19 मई को पीड़िता की माँ द्वारा थाने में एक तहरीर दी गयी थी। तहरीर में बताया गया था कि थाना क्षेत्र के गाँव नोगरा निवासी हितेश पुत्र नरेश व विपुल पुत्र विजयपाल ने उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ की तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच के दौरान प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 376 व पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी थी।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त मामले में वाँछित आरोपियों में से एक हितेश पुत्र नरेश को आज गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओं के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह व कांस्टेबल रजनीश शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |