नहटौर - पति - पत्नी के बीच हुए झगड़े में गयी मासूम की जान, पिता ने 2 वर्षीय पुत्र को जमीन पर पटककर मार डाला - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जुलाई 08, 2024

नहटौर - पति - पत्नी के बीच हुए झगड़े में गयी मासूम की जान, पिता ने 2 वर्षीय पुत्र को जमीन पर पटककर मार डाला

www.newsindia17.com
पुलिस गिरफ्त में आरोपी पिता व मृतक आरव की फाइल फोटो 
पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में एक मासूम की मौत हो गयी। पिता ने अपने 2 वर्षीय पुत्र को जमीन पर पटककर मार डाला और शव को ससुराल में ले जाकर रख दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया तथा आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव हरगनपुर निवासी अरविन्द की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व अखेड़ा निवासी अनिल की पुत्री प्रतीक्षा के साथ हुई थी। बताया गया कि शादी के कुछ वर्ष बाद से ही पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा था। कल रविवार को अरविन्द अपनी पत्नी व बच्चो को लेकर एक तेहरवी में शामिल होने ससुराल आया था। शाम को वापसी के समय अनिल ने बच्चो व पत्नी को रास्ते में खंडसाल बिजलीघर के पास उतार दिया और अकेला चला गया। प्रतीक्षा वहॉँ से बच्चो को लेकर घर चली गयी। बताया गया कि इसके बाद रात में लगभग 1 बजे पति - पत्नी के बीच फिर से झगड़ा हो गया। इस दौरान आक्रोशित अरविन्द ने अपने 2 वर्षीय पुत्र आरव को जमीन पर पटक दिया। जमीन पर पटकने पर मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी। आज सोमवार की सुबह अरविन्द बच्चे के शव को लेकर ससुराल पहुंचा और शव को रख दिया।


घटना की सूचना पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ सर्वंम सिंह व प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने आरोपी अरविन्द को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में मृतक के नाना द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या