मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने एक युवक पर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने व लाखो की नकदी व जेवर हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता द्वारा एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई गयी है।
थाना क्षेत्र निवासी महिला ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पति आपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोप है कि पति महिला के साथ आये दिन मारपीट करता है। इस सबके बीच पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने महिला से कहा कि तुम अपने पति को छोड़ दो, मै तुम्हारी शादी अपने भांजे से करा दूंगा। इसके बाद पड़ोसी ने महिला की मुलाकात अपने भांजे से कराई। आरोप है कि इसके बाद भांजे से महिला को शादी करने का झांसा देकर अपनी बीमार माँ का इलाज कराने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रूपये ले लिए। कुछ दिन बाद आरोपी महिला को घुमाने शिमला ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। शिमला से वापस आने पर उसने महिला से कहा कि वह जल्द ही मकान बनवा लेगा फिर दोनों साथ रहेंगे। उसने महिला से कहा कि वह अपने घर से नकदी व जेवर लेकर आ जाए। आरोपी के झांसे में आकर महिला अपने घर से 4 लाख 10 हजार रुपये व जेवर लेकर आ गयी। बताया गया कि आरोपी ने नकदी व जेवर महिला से लेकर अपनी माँ को दे दिए। इसके बाद आरोपी की माँ व मामा ने दोनों को हरियाणा के गुरुग्राम भेज दिया। महिला व आरोपी से कहा की यहाँ तुम वो की जान को खतरा है। लगभग 01 माह बाद वापस आने पर महिला ने देखा कि उसके द्वारा दिए गए पैसे से मकान बन गया है। इसके बाद महिला ने आरोपी पर निकाह करने का दबाब बनाया जिस पर आरोपी ने इंकार कर दिया। आरोपी ने महिला से कहा कि पहले वह अपने मकान का बैनामा उसके नाम कराये उसके बाद निकाह करेगा।
पीड़िता के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए एसएसपी सतपाल ने कटघर थाना प्रभारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
अभी तक पाठक संख्या |