मेरठ - पुलिस ने किया 5 जुलाई को हुई किशोर की हत्या का खुलासा, 2 युवको को गिरफ्तार कर अवैध हथियार किये बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जुलाई 10, 2024

मेरठ - पुलिस ने किया 5 जुलाई को हुई किशोर की हत्या का खुलासा, 2 युवको को गिरफ्तार कर अवैध हथियार किये बरामद

www.newsindia17.com

जनपद मेरठ के सरधना क्षेत्र में हुई किशोर की हत्या का आज बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध हथियार व बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


पाठको को बताना उचित होगा कि गत 5 जुलाई को शराब पार्टी के दौरान हुए आपसी विवाद में दोस्तों ने परमजीत उर्फ़ कृष्णा आयु 17 वर्ष की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को गाँव भमोरी स्थित एक खाली पड़े मकान में अंजाम दिया गया था। इस मामले में मृतक के पिता जय सिंह द्वारा गाँव निवासी सौरभ, मोहित, सोनू व विक्रम सहित एक अन्य एक खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए आज बुधवार को पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सौरभ व मोहित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


एसपी देहात ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मृतक परमजीत उर्फ़ कृष्णा आरोपियों का दोस्त था। ये सभी घटना के दिन गाँव के एक खाली पड़े मकान में शराब पी रहे थे। इसी दौरान परमजीत व सौरभ के बीच किसी बात पर गाली गलौज हुई थी। इसी के चलते सौरभ व उसके दोस्त मोहित ने अवैध तमंचे व पिस्तौल से परमजीत के सिर में दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियो के कब्जे से अवैध हथियार व एक बाइक बरामद की गयी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 

hit counter
अभी तक पाठक संख्या