स्योहारा - मारपीट में घायल हुए व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने 01 आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जुलाई 10, 2024

स्योहारा - मारपीट में घायल हुए व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस ने 01 आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

www.newsindia17.com

स्योहारा थाना क्षेत्र में 6 दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में दर्ज मुकदमे को हत्या में तरमीम कर आज बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


स्योहारा थाना क्षेत्र के गाँव बुढ़नपुर क्षेत्र निवासी फरमान के अनुसार गत 3 जुलाई को नाजिम पुत्र कलवा, मनोज पुत्र निहाल और नन्हे ने उसके पिता अब्दुल सत्तार को रास्ते में रोककर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर रूप से घायल हुए अब्दुल सत्तार को उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोप है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। आज उपचार के दौरान अब्दुल सत्तार की मौत होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।


पुलिस ने अब उक्त मामले में दर्ज किये गए मारपीट के मामले को हत्या में तरमीम कर आनन फानन में एक आरोपी मनोज पुत्र निहाल, निवासी बुढ़नपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या