जनपद मुरादाबाद की बिलारी थाना पुलिस ने गत 8 जुलाई को खेत से धान की पौध लेने गयी महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी से की गयी पूछताछ में दुष्कर्म का विरोध करने पर हत्या किया जाना उजागर हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।
आज गुरुवार को मामले पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने उक्त हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी देहात ने बताया कि बिलारी थाना क्षेत्र के गांव भूडमरेशी की निवासी ओमवती आयु 50 वर्ष गत 8 जुलाई को खेत से धान की पौध लेने गयी थी। ओमवती के देर रात तक वापस न आने पर उसके पति गोपाली ने ग्रामीणों व अन्य परिजनों के साथ उसकी तलाश की थी। देर रात तक ओमवती के न मिलने पर गोपाली द्वारा पुलिस को इस मामले की सूचना दी गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर अगले दिन 9 जुलाई की सुबह गन्ने के खेत से महिला का शव बरामद किया था। शव के गले पर उसके ही पेटीकोट का नाड़ा कसा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला घोटकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में पति ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था।
पुलिस द्वारा की गयी जाँच के दौरान गाँव निवासी लाल सिंह का नाम प्रकाश में आया था। आज गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक बिलारी रवींद्र प्रताप सिंह और अपराध निरीक्षक राजेश यादव की टीम ने गांव भूड़मरेशी निवासी लाल सिंह आयु 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने महिला को खेत से धान की पौध लेने के बाद गन्ने के खेत में जाता देखा था। महिला को गन्ने के खेत में जाता देख उसकी नीयत बिगड़ी और उसे पकड़कर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला द्वारा विरोध करते हुए शिकायत करने को कहने पर वह डर गया। इसी के चलते उसने महिला की गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने पहले हाथ से महिला का गला दबाया था और फिर उसके पेटीकोट से नाड़ा निकाल कर गले को कस दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक दरांती बरामद की है। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
अभी तक पाठक संख्या |