बिजनौर - शादी समारोह में शामिल होने आयी बच्ची की हाई टेंशन करंट की चपेट में आकर मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जुलाई 11, 2024

बिजनौर - शादी समारोह में शामिल होने आयी बच्ची की हाई टेंशन करंट की चपेट में आकर मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

www.newsindia17.com

बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र के गाँव जमालपुर पठानी में एक शादी समारोह में शामिल होने आयी बच्ची की हाई टेंशन करंट की चपेट के आकर मौत हो गयी। बच्ची की मौत पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए। अधिकारियो द्वारा समझाए जाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह माही आयु 14 वर्ष निवासी गाँव कसौर अपने परिजनों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने जमालपुर पठानी गाँव आयी थी। आज यहाँ मंढे का कार्यक्रम था जबकि कल शादी है। इसी दौरान माही घर की छत पर चली गयी और ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन करंट की तारो की चपेट में आकर झुलस गयी। इस हादसे में माही की मौके पर ही मौत हो गयी।


करंट लगने पर हुई बच्ची के मौत पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि हाई टेंशन करंट की तारे उनके घरो की छतो पर लटक रही है। इस बारे में जानकारी होने के बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नही कर रहा है। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर कोतवाली पुलिस के साथ ही एसडीएम मनोज सिंह, सीओ सीटी संग्राम सिंह भी मौके पर पहुँच गए। अधिकारियो ने किसी प्रकार समझाकर ग्रामीणों को शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या