चाँदपुर - पुलिस ने बरामद किया लापता हुए 3 वर्षीय बच्चे का शव, हत्यारोपी महिला गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जुलाई 13, 2024

चाँदपुर - पुलिस ने बरामद किया लापता हुए 3 वर्षीय बच्चे का शव, हत्यारोपी महिला गिरफ्तार

www.newsindia17.com
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी रोशन व इनसेट मे मृतक अरसालान की फाइल फोटो
चाँदपुर स्थित अपने ननिहाल से कल शुक्रवार को लापता हुए एक 3 वर्षीय बच्चे का शव शनिवार की सुबह तालाब में पड़ा मिलने पर हड़कम्प मच गया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार धामपुर थाना क्षेत्र के गाँव नीँददु निवासी सलीम का 3 वर्षीय पुत्र अरसालान अपनी माँ तरन्नुम के साथ चाँदपुर के मोहल्ला काजीजादान स्थित अपने नाना के घर आया हुआ था। बताया गया कि अरसालान कल शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे मौहल्ले की दुकान पर गया था। इसके बाद वह देर तक वापस नही आया। बच्चे के वापस न आने पर परिजनों ने उसको काफी तलाश किया मगर सफलता नही मिली। परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी बच्चे की फ़ोटो वायरल कर उसे तलाश करने का प्रयास किया। इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज मे मौहल्ले की महिला रोशन पत्नी मोहम्मद शान उर्फ शानू बच्चे को साथ ले जाते दिखाई दी। इस पर परिजनों ने पुलिस को रोशन के खिलाफ तहरीर देते हुए बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाई थी। पुलिस ने आनन फानन में महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शरुआती पूछताछ में रोशन पुलिस को टरकाती रही मगर सख्ती करने पर वह टूट गयी। रोशन ने बताया कि उसने बच्चे को तालाब मे डुबोकर मार दिया है। महिला ने बताया कि वह बच्चे को ई रिक्शा द्वारा लेकर गयी थी। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर आज शनिवार की सुबह ईदगाह के पास स्थित तालाब से बच्चे का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।


प्रभारी निरीक्षक चाँदपुर राजेश कुमार बैंसला ने बताया कि अभियुक्ता रोशन पत्नी मोहम्मद शान उर्फ शानू की निशानदेही पर बच्चे के शव को तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। अभियुक्ता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कुछ माह पूर्व उसकी व बच्चे की माँ के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। इसी के चलते उसने घटना को अंजाम दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या