![]() |
मृतका रेशम सैनी का फ़ाइल फ़ोटो व हत्यारोपी पति |
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में आज शनिवार तड़के एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से महिला का पति फरार हैं। आरोप है कि पति ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। पुलिस ने फारेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव मनकरा मिलक निवासी रेशम सैनी आयु 28 वर्ष की शादी 4 वर्ष पूर्व मूंढापांडे निवासी नरेशपाल सैनी के साथ हुई थी। वर्तमान में दंपत्ति के 2 बच्चे हैं। नरेशपाल पेट्रोल पंप पर नौकरी करता है। रेशम के भाई जगपाल ने बताया कि 6 माह से नरेशपाल परिवार सहित कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी चुंगी से आगे फल मंडी रोड, सूरजनगर में किराये पर रह रहा था। आरोप लगाया कि नरेशपाल आए दिन रेशम के साथ मारपीट करता था। जगपाल के अनुसार नरेशपाल ने कल शुक्रवार रात भी रेशम के साथ मारपीट की थी। इसके बाद आज शनिवार तड़के नरेशपाल ने चाकू से गला रेत कर रेशम की हत्या कर दी। आज सुबह करीब 4 बजे पड़ोस में रहने वाले किरायेदार ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन की हत्या हो गई है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर सीओ कटघर आशीष कुमार सिंह, एसएचओ संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फारेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर जांच पड़ताल कराने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि महिला के मायके वाले उसके पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पति की तलाश करने के साथ ही पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
अभी तक पाठक संख्या |