धामपुर - डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद के चलते दूल्हे के तहेरे भाई को गोली मारकर किया घायल, पुलिस जाँच में जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जुलाई 14, 2024

धामपुर - डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद के चलते दूल्हे के तहेरे भाई को गोली मारकर किया घायल, पुलिस जाँच में जुटी

www.newsindia17.com

कल शनिवार की देर रात धामपुर क्षेत्र के गाँव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद के चलते दूल्हे के तहेरे भाई को गोली मार दी। गोली लगने पर घायल हुए युवक को सीएचसी धामपुर से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शनिवार को थाना क्षेत्र के गाँव मटौरामान निवासी 01 युवक की बारात धामपुर के एक मंडप में आयी थी। देर रात डीजे पर डांस करने को लेकर दूल्हे के तहेरे भाई सचिन प्रजापति पुत्र राजेंद्र प्रजापति की गांव के ही 4 युवको से कुछ कहासुनी हो गयी। इस मामले को कुछ लोगो ने बीच बचाव कर शांत करा दिया था। आरोप है कि इसके बाद भी युवको ने अपने घर जा रहे सचिन पर घात लगाकर हमला कर दिया और गोली मार दी। ये गोली सचिन की बाँयी जांघ में लगी है। परिजन गंभीर रूप से घायल हुए सचिन को लेकर सीएचसी धामपुर पहुंचे। जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया गया कि शराब के नशे में 2 पक्षों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। इसके चलते ही गोली मारी गयी है। क्षेत्राधिकारी धामपुर सर्वंम सिंह ने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है। आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या