हसनपुर - शादी समारोह में 01 रसगुल्ले को लेकर हुए पथराव में 01 युवक व 2 महिलाये घायल, पुलिस कार्रवाई में जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जुलाई 14, 2024

हसनपुर - शादी समारोह में 01 रसगुल्ले को लेकर हुए पथराव में 01 युवक व 2 महिलाये घायल, पुलिस कार्रवाई में जुटी

www.newsindia17.com

कल शनिवार की देर रात हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गाँव में एक शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व पथराव हुआ। इस हंगामे के चलते कार्यक्रम में भगदड़ मच गयी। इस घटना में 01 युवक व 02 महिलाये घायल हो गयी। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गयी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि कोतवाली क्षेत्र के गाँव झुरेरी निवासी एक किसान की पुत्री की बारात आयी हुई थी। किसान की बेटी की बारात आदमपुर थाना क्षेत्र के गाँव पुरसल से आयी थी। बारात चढ़त के बाद बारातियो को खाना खिलाया जा रहा था। इसी दौरान दुल्हन पक्ष से जिला बुलंदशहर के पलवाड़ा निवासी मामा व अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे। खाना खाने के दौरान एक रिश्तेदार ने खाना खिला रहे दुल्हन पक्ष के युवक से एक रसगुल्ला अधिक मांग लिया। इसी को लेकर दोनों के बीच पहले नोंक झोंक और फिर मारपीट शुरू हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार इस दौरान दुल्हन पक्ष के घर पर पथराव भी हुआ। इस हंगामे में दुल्हन पक्ष की चमेली, चरन सिंह व विद्यावती घायल हो गयी।


इस मामले में दुल्हन पक्ष द्वारा तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गयी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हसनपुर ने बताया कि इस मारपीट में बारात पक्ष से कोई लेना देना नहीं है। जिनसे मारपीट हुई वह दुल्हन के रिश्तेदार है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। 

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या