बिजनौर - नवागत पुलिस अधीक्षक ने संभाला प्रभार, प्रेस वार्ता में कहा जनसुनवाई मेरी प्राथमिकता - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जुलाई 15, 2024

बिजनौर - नवागत पुलिस अधीक्षक ने संभाला प्रभार, प्रेस वार्ता में कहा जनसुनवाई मेरी प्राथमिकता


www.newsindia17.com

शामली से स्थानांतरित होकर आये एसपी अभिषेक झा ने जनपद बिजनौर के एसपी का पदभार ग्रहण कर लिया है। आज सोमवार को एसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जनसुनवाई उनकी प्राथमिकता है, साथ ही भ्रष्टाचार पर उनकी नीति जीरो टॉलरेंस रहेगी। कानून व्यवस्था पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


पाठको को बताना उचित होगा कि लगभग 16 माह तक बिजनौर जिले के एसपी रहे नीरज कुमार जादौन का हरदोई ज़िले में एसपी के पद पर तबादला हो गया है। उनके स्थान पर अब शामली के एसपी अभिषेक झा को बिजनौर ज़िले का एसपी बनाया गया है। 2015 बैच के आईपीएस अभिषेक झा ने कल रविवार को दोपहर बाद बिजनौर में एसपी के पद पर पदभार ग्रहण करते ही जिले के कई हिस्सों का दौरा कर कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को देखा और अधिनिस्थियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


आज सोमवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अभिषेक झा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनसुनवाई रही है और वह जनसुनवाई को प्राथमिकता देंगे। साथ ही भ्रष्टाचार पर वह जीरो टॉलरेंस पर काम करेंगे, उन्होंने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार को वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि वे जीरो टॉलरेंस पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था के साथ कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी थाने पर पीड़ित की जनसुनवाई नहीं होती तो थाना अध्यक्ष के खिलाफ भी निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या