हल्दौर - 2 बाइको के बीच हुई भिड़ंत में 01 की ट्रेक्टर की चपेट में आकर मौत, 2 अन्य घायल, पुलिस कार्रवाई में जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जुलाई 15, 2024

हल्दौर - 2 बाइको के बीच हुई भिड़ंत में 01 की ट्रेक्टर की चपेट में आकर मौत, 2 अन्य घायल, पुलिस कार्रवाई में जुटी

www.newsindia17.com
कल रविवार की देर शाम हल्दौर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में ट्रेक्टर के पहिए के नीचे दबकर 01 बाइक सवार की मौत हो गयी। इस दुर्घटना में 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 5:30 बजे रामकरण पुत्रचंद्रपाल, निवासी ग्राम मुकर्रमपुर थाना नहटौर अपने पुत्र के साथ बाइक द्वारा जा रहा था। कुकड़ा चुँगी पर गैस एजेंसी पास एक सामने बाइक पर आ रहे हल्दौर के मोहल्ला रईसान निवासी सतवीर पुत्र महेंद्र सिंह की बाइक के साथ रामकरण की बाइक की टक्कर हो गयी। दो बाइको के बीच हुई इस जोरदार टक्कर में रामकरण उछलकर नीचे आ गिरा और एक ट्रेक्टर की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। रामकरण का पुत्र व दूसरी बाइक पर सवार सतवीर भी इस दुर्घटना में घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर सहित मौके से फरार हो गया।


सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने घायलों को भी उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। कस्बा प्रभारी श्रीपाल ने बताया कि आरोपी ट्रेक्टर चालक को तलाश किया जा रहा है

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या