जनपद संभल के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालो ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। समाचार मिलने तक इस मामले में पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं मिली थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव मीरमपुर के घेर निवासी पंचम सिंह ने अपनी पुत्री ममतेश आयु 25 वर्ष का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गाँव गोठना निवासी सुधीर के साथ किया था। मौके पहुंचे मृतका के पिता पंचम ने बताया कि कल सोमवार की शाम उन्हें कल शाम ममतेश की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँचने पर देखा कि ममतेश के ससुराल पक्ष वाले फरार थे और ममतेश का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। शव के गले पर रस्सी जैसी किसी चीज के निशान थे। मायके वालो का आरोप है कि उनकी पुत्री के साथ रविवार को मारपीट की गयी थी। इस बारे में उन्हें ममतेश ने ही फोन द्वारा सूचना दी थी। इसको पारिवारिक विवाद मानते हुए उन्होंने कोई विशेष ध्यान नहीं दिया था। आरोप है कि ससुराल पक्ष द्वारा ममतेश को दहेज की मांग करते हुए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
सूचना पर गुन्नौर पुलिस के साथ ही सीओ गणेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
अभी तक पाठक संख्या |