गत 2 दिनों से लापता एक युवक का शव आज गुरुवार को बिजनौर में एक नाले में पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र के दयानंद इंटर कॉलेज के बाहर नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला। नाले में शव मिलने की सूचना पर मौके पर स्थानीय निवासियों व राहगीरो की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक की शिनाख्त अश्वनी आयु 32 वर्ष पुत्र गोपीचंद, निवासी रामपुर बकली के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि अश्वनी 16 जुलाई की शाम को लगभग 7 बजे घर से निकला था। इसके बाद उसके वापस ने आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की थी। मृतक की माँ प्रेमलता ने अश्वनी की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। पुलिस भी युवक की तलाश में जुटी हुई थी। मृतक के परिजनों के अनुसार उनकी कोई दुश्मनी भी नहीं है।
फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि शायद युवक की मौत पास ही स्थित शौचालय का प्रयोग करते समय फिसलकर नाले में गिर जाने के कारण हुई हो। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बिजनौर में उदय प्रताप ने बताया कि फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
अभी तक पाठक संख्या |