नगीना - पुलिस ने कांवड़ियों के साथ मारपीट करने वाले 2 युवको व 01 बाल अपचारी को हिरासत में लिया, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जुलाई 19, 2024

नगीना - पुलिस ने कांवड़ियों के साथ मारपीट करने वाले 2 युवको व 01 बाल अपचारी को हिरासत में लिया, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

www.newsindia17.com

कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु शासन व प्रशासन द्वारा किये जा रहे तमाम प्रयासों के बाद भी कुछ असामाजिक तत्व रंग में भंग डालने के प्रयासों में जुटे हुए है। ऐसा ही एक मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से सामने आया है जहाँ कल गुरुवार को बाइक व स्कूटी पर सवार कुछ युवको ने कांवड़ यात्रियो के साथ मारपीट की। इस मामले में नगीना पुलिस ने 2 युवको व 1 बाल अपचारी को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


उक्त मामले के कल गुरुवार को आकाश पुत्र मुन्नालाल, निवासी मौहल्ला शिटलापुर, थाना मोमदी, जिला लखीमपुर खीरी ने थाना नगीना में एक तहरीर दी थी। इस तहरीर में बताया गया था कि थाना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के पास 2 बाइक व स्कूटी सवार अज्ञात लड़को ने आकाश, उसके साथी राहुल पुत्र राकेश व अंशु पुत्र पप्पू के साथ मारपीट की तथा गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।


प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगीना ने बताया कि इस मामले की जांच हेतु गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज आदि की सहायता से अभियुक्तों को पहचान की तथा देर रात चेकिंग के दौरान 2 अभियुक्तों सुहेल पुत्र खलील अहमद व अदनान पुत्र दिलशाद निवासीगण मझेड़ा शकरू, थाना क्षेत्र नगीना सहित 1 बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक पंजीकरण संख्या एचआर 36 एएस 2756 बरामद की गयी है। पुलिस टीम अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों को हिरासत में लेने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आदेश कुमार, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार व शेर सिंह शामिल रहे। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या