पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा जनपद में अपराध व अवैध जुआ, सट्टा व अवैध शराब आदि के निर्माण व बिक्री से जुड़े अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत नहटौर पुलिस ने कल गुरुवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाईबाड़ी करते 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कल गुरुवार की रात मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर लेखराज स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक युवक अवैध सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त अभिषेक उर्फ़ बिट्टू पुत्र प्रकाश सिंह, निवासी मोहल्ला तकियागढ़ी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से 01 गत्ता, 01 सट्टा पर्ची व 700 रूपये नगद बरामद किये गए।
अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल आकाश यादव व विक्रांत शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |