शहीद Anshuman Singh के माता-पिता ने अब बहू पर लगा दिए हैं ये आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जुलाई 15, 2024

शहीद Anshuman Singh के माता-पिता ने अब बहू पर लगा दिए हैं ये आरोप

इंटरनेट डेस्क। सियाचिन में आग लगने की घटना में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह का नाम अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता ने अब अपनी ही बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अंशुमान सिंह के परिजनों ने अब बहू (स्मृति सिंह) पर बेटे का एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाने का आरोप लगाया है। ये एटीएम मां इस्तेमाल करती थीं। शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता ने बहू पर परिवार द्वारा उपयोग किए जाने वाले पोस्टपेड सिम को भी बदलवाकर प्रीपेड करवाने का आरोप लगाया है।

खबरों के अनुसार, अब शहीद कैप्टन अंशुमान के पिता ने बताया कि बहू ने बेसिक सिम से परिवार के सदस्यों को हटा दिया और उसे पोस्टपेड से प्रीपेड कर दिया। कीर्ति चक्र से सम्मानित अंशुमान सिंह के पिता ने बताया कि बेटा का एटीएम मेरी पत्नी इस्तेमाल करती थीं, उसे भी उन्होंने आठ तारीख को ब्लॉक करवा दिया। उन्होंने बताया कि ये एटीम अंशुमान ने पहले ही मां को दिया था।

PC:uptak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें