नहटौर - पुलिस ने 2 वारंटियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दोनों पर गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं में तहत दर्ज है कई मुकदमे - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जुलाई 15, 2024

नहटौर - पुलिस ने 2 वारंटियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल, दोनों पर गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं में तहत दर्ज है कई मुकदमे

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत नहटौर पुलिस ने आज सोमवार को 2 वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।


प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने दो वारंटियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के नाम इरफ़ान उर्फ़ डॉन पुत्र अब्दुल जलील, निवासी ग्राम सद्रुद्दीनगर व वाकिल पुत्र शिफ्ते, निवासी ग्राम बैरमबाद गढ़ी है। प्रभारी निरिक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ थाने में गैंगस्टर समेत विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।


अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सरताज खां, उप निरीक्षक यूटी शेखर सिंह, हेड कांस्टेबल शरद पंवार, नरेश पूनिया, रवि शंकर व कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या