आज सोमवार को स्योहारा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को शिव कुमार आयु 30 वर्ष पुत्र नरेश सिंह, निवासी गाँव पतराम, जसपुर उत्तराखंड बाइक द्वारा स्योहारा से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र में ठाकुरद्वारा रोड पर रामगंगा पुल के पास पहुंचने पर उसकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में शिव कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
| अभी तक पाठक संख्या |