नहटौर - पुलिस ने जानलेवा हमले में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, सितंबर 18, 2024

नहटौर - पुलिस ने जानलेवा हमले में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में अपराध पर नियंत्रण व वाँछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारियों का क्रम जारी है। इसी क्रम में नहटौर पुलिस ने जानलेवा हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि गत 10 अगस्त को महेश कुमार पुत्र श्री चिम्मन लाल, निवासी गाँव मण्डोरी ने थाने पर एक तहरीर दी थी। इस तहरीर में बताया गया था कि निपेंद्र पुत्र जयप्रकाश, निपेंद्र पुत्र नामालूम, आकाश पुत्र अमर सिंह निवासीगण गांव मण्डौरी व 5 अन्य अज्ञात ने उनके पुत्र को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार हथियार से सिर पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी।

आज बुधवार को पुलिस ने उक्त मामले में वांछित के अभियुक्त निपेंद्र पुत्र जयप्रकाश को नगीना तिराहा, निकट गांगन नदी के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। 
website counter
 अभी तक पाठक संख्या