नहटौर - करंट से झुलसे ठेकाकर्मी के परिजनों व ग्रामीणों ने दोषी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किया हंगामा, देर रात तक बहाल नहीं होने दी नगर की बिजली आपूर्ति - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, सितंबर 20, 2024

नहटौर - करंट से झुलसे ठेकाकर्मी के परिजनों व ग्रामीणों ने दोषी कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किया हंगामा, देर रात तक बहाल नहीं होने दी नगर की बिजली आपूर्ति

www.newsindia17.com

कल गुरुवार को जनपद बिजनौर के नहटौर नगर में बिजली के पोल पर काम कर रहा एक ठेकाकर्मी करंट लगने पर नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि कर्मचारी बिजली पोल पर चढ़कर काम कर रहा था इसी दौरान किसी ने शट डाउन वापस ले लिया और ये घटना घटित हो गयी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव अकबरपुर का निवासी आकाश आयु 25 वर्ष पुत्र लेखराज बिजली विभाग में ठेकाकर्मी के रूप में कार्यरत है। बताया गया कि कल गुरुवार को वह लाइन में आयी एक खराबी को सही करने के लिए गया था। आकाश ने खम्बे पर चढ़ने से पूर्व शट डाउन लिया था। आकाश के काम करने के दौरान ही किसी ने ये शट डाउन वापस ले लिया। शट डाउन वापस लिए जाने पर अचानक लाइन में आये तेज करंट की चपेट में आकर आकाश खम्बे से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से चोटिल हो गया।


घटना के बाद मौके पर जुटे क्षेत्रीय निवासियों ने गंभीर रूप से झुलसे व घायल हुए आकाश को आनन फानन में उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया। यहाँ चिकित्सको ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया।


दूसरी ओर आकाश के करंट से झुलसने पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने देर शाम नहटौर बिजली उपकेंद्र पहुंचकर नगर की बिजली आपूर्ति बंद करा दी। परिजनों ने दोषी लाइनमेन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना था कि आरोपी लाइनमेन व अन्य कर्मचारियों ने आकाश के साथियो के साथ मारपीट की है। इस दौरान हरपुर हमीदपुर के ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया कि शिकायत करने आते समय आरोपी लाइनमेन द्वारा भेजे गए दो युवको मितुल कुमार व सागर कुमार ने झालू  रोड पर उनके साथ मारपीट की है। मामले की जानकारी होने पर भाकियू चढ़नी के कार्यकर्ता भी बिजलीघर पहुंचे और आकाश के परिजनों के साथ ही आरोपी लाइनमेन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


बिजलीघर में हो रहे हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया मगर वे नहीं माने। देर रात मौके पर पहुंचे एक्सईएन संजीव पटेल, एसडीओ विवेक विश्वकर्मा आदि ने भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया मगर कई बार प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिली। देर रात अधिकारियो द्वारा आरोपी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई व आकाश के उपचार का खर्च विभाग द्वारा वहन किये जाने के साथ ही आकाश को वाहन सप्लाई एजेंसी के माध्यम से निविदा पर संयोजित करने तथा तत्काल 20 हजार की धनराशि देने का लिखित आश्वासन दिए जाने पर परिजन व ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद लगभग देर रात 12 बजे नगर की बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। 

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या