बिजनौर - विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, सितंबर 20, 2024

बिजनौर - विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

www.newsindia17.com

आज शुक्रवार को आशा हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के बैनर तले एकत्र हुई सैकड़ो आशा कार्यकत्रियों ने अपनी विभिन्न माँगो को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मौजूद रही आशा कार्यकत्रियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आशा कार्यकत्रियों द्वारा अपनी माँगो को लेकर एक ज्ञापन भी दिया गया।


कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकत्रियों का कहना था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत आवेदन किया था, परन्तु ये मामला गत डेढ़ वर्ष से लंबित पड़ा हुआ है।  कार्यकत्रियों का कहना है कि अभी तक न तो लाभार्थियो को भुगतान प्राप्त हुआ है और न ही आशा बहुओ को उनका हक मिल सका है। उनका कहना था कि इसके बाद भी वे लगातार काम कर रही है। अब इस काम को उनसे लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को दे दिया गया है। उनकी मांग है कि ये काम फिर से उन्हें वापस दिया जाये। आशा कार्यकत्रियों का कहना था कि सरकार उन्हें कोई तय धनराशि मानदेय के रूप में नहीं देती है जबकि सभी विभागो को वेतन दिया जाता है। आशाओ को उनके द्वारा किये गए काम का ही पैसा मिलता है और उसके लिए भी रिश्वत की मांग की जाती है। आशा कार्यकत्रियों ने एक तय धनराशि मानदेय के रूप में दिए जाने व रिश्वतखोरो के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की। आशाओ का कहना था कि वे केवल अब वही काम करेंगी जिसके लिए उन्हें भुगतान मिलता है। इसके साथ ही अपनी कई माँगो को लेकर आशा कार्यकत्रियों द्वारा एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारियो को दिया गया।


इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से दीपा, सुनीता, गीता देवी,सीमा राणा, सायमा, रेनू, साबित्री, सर्वेश, जमना, रजनी, ममता, गीता देवी, अंशु रानी आदि समेत जिले की सैंकड़ो आशा कार्यकत्री शामिल रही। आशा कार्यकत्रियों द्वारा मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी गयी है

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या