जिला मुरादाबाद की कुंदरकी विधान सभा सीट क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर एक विवादित ब्यान दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जनसभा के दौरान किये गए सम्बोधन में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस व देश व प्रदेश की सरकार चला रही भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा।
पाठको को बताना उचित होगा कि जनपद की कुंदरकी विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी के जिया उर रहमान बर्क विधायक थे। उनके सम्भल लोकसभा सीट से साँसद चुने जाने के बाद ये विधान सभा सीट खाली हो गयी और यहाँ अब उप चुनाव होना है। इसी को देखते हुए सभी राजनैतिक दल अपने अपने स्तर से तैयारी में जुटे हुए है। इस दौरान कुंदरकी विधान सभा क्षेत्र में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह जुआ खेलते थे और इसी खेल में उन्होंने साईकिल जीती थी। उन्होंने कहा कि इस कारण ही उन्होंने अपनी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी साईकिल ही रखा था। शौकत अली द्वारा इस दौरान कॉंग्रेस व भाजपा पर भी शब्द बाण चलाये गए।
पाठको को बताना उचित होगा कि कुंदरकी विधान सभा सीट से सपा का पुराना नाता रहा है और पार्टी इस सीट को खोना नहीं चाहती है। दूसरी और अन्य राजनैतिक दल भी इस सीट पर पूरी तरह जोर आजमाईश में लगे हुए है। भाजपा भी इस सीट पर कमल खिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसको लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह,जेपीएस राठौर व जसवंत सिंह कई बार पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठके कर चुके है।
| अभी तक पाठक संख्या |