बिजनौर - अनियंत्रित हुई बाइक पुलिया से नीचे गिरी, भीषण हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अक्टूबर 10, 2024

बिजनौर - अनियंत्रित हुई बाइक पुलिया से नीचे गिरी, भीषण हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत

www.newsindia17.com

आज गुरुवार को बिजनौर नगर कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। हादसे के दौरान अनियंत्रित हुई बाइक पुलिया से नीचे जा गिरी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से गाँव कन्होली, थाना भगवान, जिला सिवान, बिहार का निवासी भरत कुमार आयु 40 वर्ष पुत्र विक्रमा प्रसाद पहले बिलाई शुगर मिल में काम करता था। वर्तमान मे वह जिला मुज्जफरनगर की एक मिल में काम कर रहा था। वर्तमान में भरत मेरठ के दौराला शुगर मिल में काम कर रहा था और उसका परिवार बिलाई शुगर मिल में ही रह रहा था। बताया गया कि भरत बाइक द्वारा अपने परिवार के पास बिलाई आ रहा था। इसी दौरान जोधुवाला क्षेत्र में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी और उसकी मौत हो गयी।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पुलिया के नीचे से निकलवाकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। दूसरी ओर भरत की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या