धामपुर - विवाद का निपटारा करने के बहाने बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, दिसंबर 17, 2024

धामपुर - विवाद का निपटारा करने के बहाने बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com
कोतवाली धामपुर मे मौजूद भीड़ व इनसेट मे मृतक नीरज की फाइल फोटो 
कल सोमवार की देर रात धामपुर थाना क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद निवासी एक युवक की पुरानी रंजिश को लेकर सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले मेमृतक की मां प्रकाशो देवी पत्नी स्वर्गीय राकेश कुमार द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने 7 युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पूछताछ हेतु कुछ युवको को हिरासत मे ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद का निवासी नीरज कुमार आयु 23 वर्ष पुत्र स्व0 राकेश कुमार गाड़ी चलाता था। बताया गया कि लगभग एक महीने पहले एक जन्मदिन पार्टी के दौरान उसका कुछ युवको से किसी बात पर विवाद हो गया था। कल सोमवार की देर शाम नीरज सैनी निवासी मोहल्ला बाडवान ने नीरज को फोन कर विवाद के विषय मेंबात करने के लिए सेंटमेरी स्कूल के पास बुलाया था। नीरज कुमार के मौके पर पहुँचने पर दोनो पक्षो में फिर से विवाद हो गया। इसी विवाद के दौरान दुसरे पक्ष के युवको ने नीरज के सीने से तमंचा सटाकर गोली मार दी। नीरज के अन्य साथियो लकी, गौरव, अनमोल, आर्यन आदि द्वारा सूचना दिए जाने पर परिजन घायल को उपचार हेतु एक निजी अस्पताल ले गए। जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक धामपुर राजेश चौहान ने बताता कि मृतक की माँ प्रकाशो देवी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर नीरज सैनी, उज्ज्वल, कृष्णा, विशाल, आकाश, विनय व हन्नान के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पूछताछ हेतु तीन युवको को हिरासत मे ले लिया है।
free counter
अभी तक पाठक संख्या