मुरादाबाद - कपड़ा व्यापारी की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण, पुलिस जाँच मे जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 27, 2025

मुरादाबाद - कपड़ा व्यापारी की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण, पुलिस जाँच मे जुटी

www.newsindia17.com
अपहरण किये गए बच्चे इबाद की फाइल फोटो 
आज सोमवार की दोपहर कार सवार युवको ने कांठ रोड स्थित एक शॉपिंग माल के बाहर से 4 वर्षीय बच्चे का सरेआम अपहरण कर लिया। कपड़ा व्यापारी के बच्चे के अपहरण की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि बच्चे का अपहरण करने वालो मे कपड़ा व्यापारी की पत्नी का प्रेमी भी शामिल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद जुबैर निवासी विद्यानगर, हरथला, थाना क्षेत्र सिविल लाइन कपड़े के थोक व्यापारी है। व्यापारी की पत्नी लायवा का एक युवक के साथ लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस प्रेम प्रसंग के चलते उनकी पत्नी लायवा गत 4 वर्षो से अपने प्रेमी दीपक वाल्मीकि निवासी बंगला गाँव के साथ रह रही है। आज सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे जुबैर अपने 4 वर्षीय पुत्र इबाद को साथ लेकर विशाल मेगा मार्ट मे शॉपिंग के लिए गए थे। शॉपिंग माल की सीसीटीवी फुटेज मे भी लायवा देखी गयी है। इसके बाद लायवा शॉपिंग माल के बाहर आकर इंतजार करती है। शॉपिंग करने के बाद करीब 2 बजे पार्किंग मे पहुंचने पर वहाँ पहले से मौजूद 10 -12 लड़को ने जुबैद पर हमला कर दिया। इसी दौरान लायवा इबाद को छीनकर मौके से फरार हो गयी। सरेआम बच्चे का अपहरण किये जाने पर मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की बारे मे जानकारी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कपड़ा व्यापारी के भाई मुस्तकीम ने बताया कि उनके भाई की पत्नी लायवा का दीपक वाल्मीकि, निवासी बंगला गाँव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब 4 वर्ष पूर्व लायवा जुबैर को छोड़कर अपने प्रेमी दीपक के साथ चली गयी थी और तब से उसके साथ ही है। दीपक से भी लायवा को एक बेटा हुआ है मगर आज जिस बच्चे का अपहरण किया गया है वह जुबैर की ही संतान है। मुस्तकीम के अनुसार इबाद का अपहरण करने वालो ने लायवा का प्रेमी दीपक वाल्मीकि भी शामिल था। मुस्तकीम ने दीपक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। 
free counter
अभी तक पाठक संख्या