कल शुक्रवार की शाम जिला संभल के बहजोई थाना क्षेत्र मे सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर एकत्र हुए ग्रामीणो द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के सम्भल रोड स्थित पंवासा और अतारसी के बीच सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड़ जुट गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली मगर पहचान हेतु कोई सुराग नही मिल सका। पुलिस ने स्थानीय निवासियो से भी शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिल सकी। लगभग 2 घंटे तक शिनाख्त का प्रयास करने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की आयु लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने हेतु विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमो पर भी उसकी फोटो वायरल की है।
थानाध्यक्ष बहजोई विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। प्रथम दृष्ट्या मामला सड़क हादसे से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
