मंडावर पुलिस ने कल शुक्रवार की देर रात हुई मुठभेड़ के बाद फर्जी जमानत कराकर जेल से बाहर आकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर को घायलवस्था मे गिरफ्तार किया है। पुलिस लूट की इस घटना मे शामिल रहे एक आरोपी को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किये गए हिस्ट्रीशीटर के पास से अवैध तमंचा, कारतूस व एक बाइक बरामद की है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि गत 9 फरवरी को सचिन कुमार पुत्र किशोरी सिंह, निवासी ग्राम कनकपुर, थाना क्षेत्र नजीबाबाद ने नगीना थाने मे एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि अपनी पत्नी व पुत्र के साथ बाइक द्वारा ससुराल जाने के दौरान ग्राम अब्दीपुर के जंगल मे एक बाइक पर सवार 3 अज्ञात बदमाशो ने उसकी बाइक को रुकवा लिया। तहरीर मे बताया गया था कि इन बदमाशो ने तमंचे के बल पर डराकर उसका मोबाइल फोन, नकदी व पत्नी से आभूषण छीन लिए। सचिन द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नगीना पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा की गयी जांच के दौरान लूट के उक्त मामले मे मनोज उर्फ़ नेवला पुत्र ध्यान सिंह, निवासी ग्राम अकबरपुर अंगाखेड़ी, थाना क्षेत्र मंडावर, विनोद उर्फ़ काना पुत्र बलराम, निवासी ग्राम रानीकोटा, थाना क्षेत्र नगीना देहात व रोहित पुत्र धनीराम, निवासी ग्राम शाहपुर उर्फ़ खैरुल्लापुर, थाना क्षेत्र नजीबाबाद के नाम प्रकाश मे आये थे। पुलिस ने इस मामले मे वांछित एक अभियुक्त रोहित पुत्र धनीराम उक्त को गत 20 फरवरी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने रोहित के पास से लूटा गया मोबाइल फोन व नकदी बरामद की थी। पुलिस अन्य अभियुक्तो की तलाश मे जुटी थी।
कल शुक्रवार की रात मंडावर पुलिस को सूचना मिली कि लूट की उक्त घटना मे शामिल रहा हिस्ट्रीशीटर मनोज उर्फ़ नेवला किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से किरतपुर से मंडावर की ओर आ रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मोहंडिया पुलिया पर वाहनो की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान किरतपुर को ओर से एक बाइक पर सवार 3 लोगो को देखकर पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवार मनोज उर्फ़ नेवला ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक गोली मनोज उर्फ़ नेवला के पैर मे लगने पर वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घायल हुए अभियुक्त को घेराबंदी कर हिरासत मे ले लिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा, 2 खोखा कारतूस व बिना नम्बर प्लेट की एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने घायल हुए अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे अभियुक्त ने बताया कि वह अपने पूर्व के मुकदमो में पिछले काफी समय से जेल में बंद था। उसकी हाईकोर्ट से जमानत हो गयी थी। जमानती न मिलने पर अपने वकील के माध्यम से नजीबाबाद कोर्ट में फर्जी जमानती लगाकर वह दिनांक 02.01.2025 को जेल से बाहर आ गया था। इसके बाद दिनांक 09.02.2025 को अपने साथी विनोद व रोहित के साथ मिलकर थाना नगीना देहात क्षेत्र में एक दम्पति के साथ लूट की घटना की थी। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त पर जनपद के विभिन्न थानो मे लूट, हत्या, चोरी व गैंगस्टर जैसी गंभीर धाराओ मे डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त मंडावर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है तथा अन्य वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष मंडावर मृदुल कुमार सिंह, उप निरीक्षक मीर हसन, विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल कपिल शर्मा, कांस्टेबल विपिन व प्रविश शामिल रहे।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
