बढ़ापुर/जिला बिजनौर - 3 बच्चो को छोड़कर प्रेमी संग गयी विवाहिता ने किया कोर्ट मैरिज करने का दावा, कहा उसके प्रेमी को न करे कोई परेशान, वीडियो हुआ वायरल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, मार्च 01, 2025

बढ़ापुर/जिला बिजनौर - 3 बच्चो को छोड़कर प्रेमी संग गयी विवाहिता ने किया कोर्ट मैरिज करने का दावा, कहा उसके प्रेमी को न करे कोई परेशान, वीडियो हुआ वायरल

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र से एक विवाहिता के अपने प्रेमी संग फरार होने का मामला प्रकाश मे आया है। महिला ने दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर प्रेमी के साथ शादी करने का दावा किया है। शेयर किये गए वीडियो मे महिला अपने प्रेमी के साथ दिखाई दे रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव इनायतपुर की निवासी एक विवाहिता जिसके 3 बच्चे है कुछ दिनों पूर्व दवाई लेने के बहाने घर से गयी थी। इसके बाद महिला का पता न लगने पर परिजनो ने 18 फरवरी को थाने मे उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आज शनिवार को महिला ने अपने प्रेमी के साथ दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये है। 2 मिनट 7 सेकेण्ड व 1 मिनट 55 सेकेण्ड के वीडियो मे महिला ने अपने पति पर परेशान करने का आरोप लगाया है। वीडियो ने महिला ने कहा है कि उसने अपने प्रेमी अरमान के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और खुश है। उसने चेतावनी दी कि अरमान को परेशान करने पर वह कानूनी कार्रवाई करेगी।


थाना प्रभारी बढ़ापुर ने बताया कि परिजनो ने गत 18 फरवरी को महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की जाएगी। 

web counter free
अभी तक पाठक संख्या