आज रविवार की दोपहर जिला अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुए मामूली विवाद के बाद बाइक सवार तीन युवको ने देहाती फिल्म कलाकार को गोली मार दी। गोली लगने घायल हुए फिल्म कलाकार को उसके साथियो ने उपचार हेतु सीएचसी मे भर्ती कराया। यहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियो की तलाश मे क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
उक्त घटना मे घायल हुए चमन पुत्र शीशपाल, निवासी ग्राम तिगरिया खादर, थाना क्षेत्र गजरौला ने बताया कि वह देहाती फिल्म कलाकार है। वह देहाती फिल्मो मे उत्तर कुमार के साथ काम करते है। आज रविवार की दोपहर कांशीराम कॉलोनी निवासी उनके दोस्तो रिंकू व राजा ने उन्हें फोन किया था। दोस्तों ने कहा था कि वे कुमराला चौकी के निकट एक मैदान में बैठे और उनके पास बाइक नही है। दोस्तो ने चमन से बाइक लाकर उन्हें साथ ले जाने को कहा था। इसके बाद वह अपने दोस्त प्रशांत व सुमित को साथ लेकर रिंकू व राजा को लेने गए थे। ये तीनो हरिद्वार - बदायूं हाईवे पर स्थित टेवा फैक्टरी के सामने स्थित एचपी के पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे थे। इसी दौरान दूसरी बाइक पर सवार तीन युवको की चमन व उसके साथियो से पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर कहासुनी हो गयी। ये कहासुनी मारपीट के बदल गयी और इसी दौरान दूसरी बाइक पर सवार युवको मे से एक ने तमंचा निकालकर चमन पर फायर कर दिया। गोली लगने पर चमन गंभीर रूप से घायल हो गया। चमन के साथियो ने उसे उपचार हेतु सीएचसी मे भर्ती कराया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि आरोपी युवको की तलाश जारी है। आरोपियो की तलाश हेतु क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की जाँच की जा रही है। परिजनो से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |