पटवाई/जिला रामपुर - होली पर डीजे बजाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष मे महिला समेत 3 घायल, गाँव मे पुलिस बल तैनात - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, मार्च 16, 2025

पटवाई/जिला रामपुर - होली पर डीजे बजाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष मे महिला समेत 3 घायल, गाँव मे पुलिस बल तैनात

www.newsindia17.com

जिला रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र मे होली से एक दिन पहले डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने कल शनिवार की रात हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान देर रात दो पक्षो के बीच पथराव व फायरिंग हुई। इस घटना मे 01 महिला समेत 03 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा कुछ लोगो को हिरासत मे लिए जाने के दौरान भीड़ ने उन्हें छुड़ा लिया। सूचना पर एएसपी अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरिक्षण किया। एएसपी ने आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए है। घायलो को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।


पाठको को बताना उचित होगा कि थाना क्षेत्र के गाँव बिचपुरी मे होली के त्यौहार पर सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर एक डीजे बजाते है। इस डीजे पर ही पूरा गाँव होली का त्यौहार नाचते झूमते हुए मनाता है। इस बार भी ग्रामीणो ने एक डीजे मंगा लिया था लेकिन कुछ ग्रामीण दूसरा डीजे भी ले आये। इसको लेकर ही दोनो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस समय इस विवाद को शांत करा दिया था। इसके बाद भी ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त था और कल शनिवार की रात एक बार फिर से दोनो पक्ष आमने सामने आ गए। इस बीच दोनो पक्षो के बीच जमकर पथराव हुआ और फायरिंग भी की गयी। इस घटना मे गाँव निवासी योगेश, नरेश व एक महिला घायल हो गयी।


घटना की सूचना मिलने पर गाँव पहुंची पुलिस टीम पर भी ग्रामीणो ने पथराव कर दिया। इसके बाद आसपास के थानो से भी पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया। कल रात हुई हिंसक घटना के बाद आज रविवार को गांव मे पीएसी तैनात की गयी है। सीओ हर्षिता सिंह ने बताया कि गांव मे तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या