उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक विवाहिता को तीन तलाक दिए जाने व दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़िता द्वारा एसएसपी से की गयी शिकायत मे पति पर कई संगीन आरोप लगाए गए है। पीड़िता द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर मझोला थाने मे पति समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र मे पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह वर्ष 2019 मे गाँव मलकद्दा निवासी मोहम्मद हसीन के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही मोहम्मद हसीन उसके साथ मारपीट करता था। पीड़िता का आरोप है कि इस सबके बीच पति के भाइयो ने भी उसके साथ गैंगरेप करने का प्रयास किया और उसकी हत्या कराने की धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि पति ने उस पर अपने दोस्तो के साथ अवैध सम्बन्ध बनाने का भी दबाब बनाया और कोठे पर बेचने की भी धमकी दी। पीड़िता ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र मे बताया कि गत 24 दिसंबर 2024 को मोहम्मद हसीन ने उसके साथ मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने कई स्थानो पर शरण ली मगर उसका पति उसे तलाश करता रहा और लगातार धमकी देता रहा। इसी बीच उसने तमंचे के बल पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और घटना की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
उक्त मामले मे एसएसपी के आदेश पर मझोला थाने मे आरोपी पति मोहम्मद हसीन, यूनुस, इरशाद व युसूफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |