नूरपुर/जिला बिजनौर - विवाहिता की मौत के बाद मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, ससुराल की दहलीज पर शव रखकर की ये माँग ....... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, मार्च 16, 2025

नूरपुर/जिला बिजनौर - विवाहिता की मौत के बाद मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, ससुराल की दहलीज पर शव रखकर की ये माँग .......

www.newsindia17.com
 शव लेकर ससुराल पहुंचे परिजन व इनसेट मे मृतका की फाइल फोटो 
जिला बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र मे हुई विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद मायके पक्ष वालो ने उसका शव ससुराल की दहलीज पर रखकर हंगामा किया। मायके वालो की माँग थी कि आरोपी पति दाह संस्कार के पूर्व मौके पर आये तथा दहेज में दिया गया सभी सामान वापस करे। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने दोनो पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन मायके पक्ष वाले देर शाम पर अपनी मांगो पर अड़े थे और अंतिम संस्कार करने से इंकार कर रहे थे।

पाठको को बताना उचित होगा कि शिवांगी पुत्री मनमोहन सिंह का विवाह 9 जुलाई 2024 को शिव सैनी पुत्र ब्रजपाल सैनी, निवासी ग्राम मिर्जापुर ढीकली, थाना क्षेत्र नूरपुर के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के समय दिए गए दहेज से शिवांगी के ससुराल वाले संतुष्ट नही थे और अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इसी बीच कल शनिवार को शिवांगी की संदिग्ध परिस्तिथियो में मौत हो गयी थी। शिवांगी का शव उसकी ससुराल मे पंखे इस लटका मिला था। इसके बाद मायके वालो ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किये जाने की मांग की थी। मृतका के भाई आकाश द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया गया था कि पति शिव सैनी, ससुर ब्रजपाल, सास यशोदा, देवर जीतू व ननद मिनाक्षी ने उसकी भी के साथ मारपीट करने के बाद हत्या कर दी है। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया था। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जाँच की थी। आज रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शिवांगी का शव उसके परिजनो को सौंप दिया। परिजनों ने शव को लाकर ससुराल की दहलीज पर रख दिया और आरोपी पति को मौके पर बुलाने व दहेज में दिया गया सभी सामान वापस दिलाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नूरपुर रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। उन्होने हंगामा कर रहे परिजनो को समझाने का प्रयास किया मगर वे अपनी मांगो पर अड़े रहे। देर शाम तक दोनो पक्षो के बीच समझौता कराने के प्रयास जारी थे। 
free web counter
अभी तक पाठक संख्या