जिला बिजनौर की थाना शिवाला कलां पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी सहित 9 लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त बेल्ट, एक इको कार, लोहे का पाना व 6 मोबाइल फोन बरामद किये है। गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तो का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि गत 14 मार्च को पारुल पत्नी मकेन्द्र कुमार, निवासी ग्राम शहबाजपुर, थाना क्षेत्र शिवाला कलां ने थाने पर एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि 13 मार्च की शाम उसके पति मकेन्द्र कुमार दवाई लाने के लिए स्कूटी द्वारा धारूपुर गए थे। इसके बाद मकेन्द्र कुमार घर वापस नही आये थे और उनकी स्कूटी गांव के बाहर खड़ी मिली थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। 15 मार्च को मकेन्द्र का शव ग्राम बावनखेड़ी, थाना क्षेत्र हसनपुर, जिला अमरोहा के जंगल मे पड़ा मिला था। शव के गले व सिर पर चोट के निशान थे।
शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा की गयी अग्रिम जांच मे पता लगा कि मृतक मकेन्द्र की पत्नी पारुल का विनीत पुत्र रमेश चंद्र शर्मा, निवासी ग्राम अख्त्यारपुर चौबे, थाना क्षेत्र हयातनगर, जिला सम्भल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। विनीत उपरोक्त जागरण पार्टी मे काम करता है और 7 -8 माह पूर्व ही पारुल से उसकी दोस्ती हुई थी। पुलिस को पता लगा कि मकेन्द्र राजस्थान मे नौकरी करता था और 13 मार्च को घर आ रहा था। इस प्रेम प्रसंग की जानकारी मकेन्द्र को हो गयी थी। उसने अपनी पत्नी के फ़ोन मे पारुल व विनीत के कुछ आपत्तिजनक फोटो देख लिए थे। पारुल को डर था कि मकेन्द्र उसके साथ कुछ बुरा कर सकता है। इसी डर के चलते पारुल ने अपने प्रेमी विनीत के साथ मिलकर मकेन्द्र को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। योजना के अनुसार राजस्थान से आने के दौरान ही मकेन्द्र का अपहरण कर उसकी हत्या की जानी थी मगर वे अपनी इस योजना मे सफल नही हो सके थे। इसके बाद 13 मार्च को ही पारुल ने अपनी दवाई लाने के बहाने मकेन्द्र को धारूपुर भेज दिया। इसी दौरान विनीत ने अपने 7 अन्य साथियो के साथ मिलकर मकेन्द्र का अपहरण कर लिया। विनीत व उसके साथी मकेन्द्र का अपहरण कर इको कार द्वारा हसनपुर, जिला अमरोहा के जंगल मे ले गए और बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद मकेन्द्र के सिर पर एक पाने से भी वार किये गए थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अभियुक्त शव को जंगल मे ही फेंककर फरार हो गए थे।
मकेन्द्र का शव बरामद होने के बाद उसके भाई खिलेंद्र द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पूर्व मे दर्ज गुमशुदगी को हत्या के मुकदमे मे बदल दिया गया था। पुलिस ने इस घटना में शामिल रहे सभी 9 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के पारुल व विनीत उपरोक्त के साथ ही मनी पुत्र श्रीपाल, उमेश पुत्र अवतारी, राजवीर पुत्र धर्मपाल निवासीगण ग्राम अख्तयारपुर चौबे थाना हयातनगर जनपद सम्भल, अभिषेक शर्मा पुत्र अखलेश शर्मा, किशनपाल पुत्र वीर सिंह, भुवनेश पुत्र रामरतन निवासीगण ग्राम खरपडी, थाना आदमपुर, जनपद अमरोहा व भुवनेश पुत्र रामरतन निवासी ग्राम खरपडी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा शामिल है। गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तो का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे निरीक्षक सचिन मलिक, प्रभारी स्वाट टीम, थानाध्यक्ष शिवाला कलां विरेन्द्र कुमार, उप निरीक्षक अजित सिह, दीपक कुमार, रवि टैगोर, विपिन सैनी हैड कांस्टेबल राजकुमार, सचिन तोमर, विनोद कांस्टेबल सचिन, अंकुर, सोनू व संदीप के साथ ही कांस्टेबल दीपक जावला, सर्विलांस टीम, जिला बिजनौर शामिल रहे।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

