मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - गार्ड ने किया 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, बच्ची की माँ व अन्य लोग मुँह काला कर पीटते हुए ले गए थाने - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 08, 2025

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - गार्ड ने किया 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, बच्ची की माँ व अन्य लोग मुँह काला कर पीटते हुए ले गए थाने

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले गार्ड को लोगो ने पकड़ लिया और मुंह काला कर सड़को पर घुमाया। इस दौरान लोगो ने उसे जमकर चप्पलो व बेल्टो से पीटा और थाने ले गए। पुलिस ने आरोपी गार्ड को हिरासत मे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


उक्त घटना मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुरादाबाद क्लब के पास का है। बच्ची की माँ ने बताया कि उसके पति मुरादाबाद क्लब के पास चाय का स्टॉल लगाते है। सुरक्षा गार्ड सत्यवीर सिंह आमतौर पर उनके स्टॉल पर चाय पीने आता रहता था। इसी के चलते उससे जान पहचान हो गयी और घर आना जाना शुरू हो गया। बच्ची की माँ के अनुसार वह गत एक अप्रैल को किसी काम से घर से बाहर गयी हुई थी और बच्ची घर पर अकेली थी। इसी दौरान गार्ड सत्यवीर वहाँ आया और बच्ची के कपड़े उतारकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी दौरान वहाँ पहुंची बच्ची की माँ ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। आसपास के लोगो के पहुंचने पर सत्यवीर मौके से फरार हो गया।


आज मंगलवार को लोगो ने गार्ड को क्षेत्र मे देखा और पकड़ लिया। इसके बाद लोगो ने उसके मुंह पर कालिख पोती और चप्पलो से पीटते हुए थाने ले गए। बच्ची ने बताया कि गार्ड अंकल घर आये थे। उन्होंने मेरे साथ गंदा काम किया और डांटा भी। प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया कि बच्ची की माँ व अन्य लोग गार्ड को पकड़कर थाने लाये थे। बच्ची की माँ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है तथा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या