उझानी/जिला बदायूँ - नहाने गयी नवविवाहिता का शव कमरे मे फाँसी के फंदे पर लटका मिला, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अप्रैल 08, 2025

उझानी/जिला बदायूँ - नहाने गयी नवविवाहिता का शव कमरे मे फाँसी के फंदे पर लटका मिला, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com
मृतका तारावती की फाइल फोटो 
आज मंगलवार की सुबह जिला बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र मे एक नव विवाहिता का शव घर मे ही फांसी के फंदे पर लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए और हत्या कर शव लटकाये जाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मृतका के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कासगंज के गाँव भवूतीवाला निवासी ओमकार ने अपनी पुत्री तारावती आयु 20 वर्ष की शादी 15 जुलाई 2024 मे सचिन राजपूत निवासी गाँव हरचंदपुर बिहार, थाना क्षेत्र उझानी के साथ की थी। बताया गया कि आज मंगलवार को घटित हुई इस घटना के समय सचिन किसी काम से दिल्ली गया हुआ था तथा उसकी माँ भगवान देवी भी गेंहू काटने खेत पर चली गयी थी। घर मे मौजूद रही तारावती ने चाय बनाई और फिर घर की पहली मंजिल पर नहाने चली गयी। तारावती के काफी देर तक वापस न आने पर उसकी ननद ने ऊपर जाकर देखा। वहाँ तारावती का शव कमरे मे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही तारावती के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर आ पहुंचे। मृतका के पिता ओमकार ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति सचिन समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य दहेज की मांग करते हुए तारावती को प्रताड़ित कर रहे थे। इस मामले मे एक थाना सोरो में भी एक शिकायत की गयी थी। बाद मे आपसी समझौता होने पर तारावती को ससुराल भेज दिया गया था। इसके बाद भी ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे और वह फिर मायके आ गयी थी। तारावती अभी 14 दिन पूर्व ही वापस ससुराल आयी थी। ओमकार सिंह ने तारावती के ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उझारी नीरज मलिक ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाँच पड़ताल की है। मृतका के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। 
free counter
अभी तक पाठक संख्या