किरतपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गाँव गोविंदपुर मे हुई बजरंग दल नेता की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले मे मृतक के मामा द्वारा दी गयी तहरीर मे सौतेली माँ व सौतेले भाई समेत 5 लोगो पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी तथा कुछ आरोपितो को हिरासत मे ले लिया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया है।
पाठको को बताना उचित होगा कि थाना क्षेत्र के गाँव गोविंदपुर निवासी सतेंद्र उर्फ़ मोंटी आयु 30 वर्ष का रक्तरंजित शव कल सोमवार की सुबह घर मे ही एक चारपाई पर पड़ा मिला था। इस मामले मे मृतक के मामा भागेन्द्र सिंह पुत्र सीताराम, निवासी हीमपुर दीपा ने पुलिस को एक तहरीर दी थी। इस तहरीर मे पिता बलराज उर्फ़ बल्ले पुत्र अतर सिंह, सौतेली माँ मधु, सौतेले भाई मानव उर्फ़ मंटू, सौतेली बहन शालू व उसके पति अनुज कुमार पुत्र गाँव रायपुर बेरीसाल, थाना मंडावर पर सतेंद्र की गला काटकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी।
उक्त मामले मे त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक के पिता बलराज उर्फ़ बल्ले, सौतेली माँ मधु व सौतेले भाई मानव उर्फ़ मंटू को हिरासत मे ले लिया था। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आरोपितो ने बताया कि बलराज उर्फ बल्ले ने पहली पत्नी की मृत्यु के पश्चात मधु से दूसरी शादी की थी। बलराज उर्फ बल्ले का पहली पत्नी से एक पुत्र सतेन्द्र उर्फ मोन्टी था तथा दूसरी पत्नी मधु से मानव उर्फ मिंटू है। मधु की पुत्री शालू शादी के समय उसके साथ ही आयी थी। बलराज उर्फ बल्ले के नाम करीब 20 बीघा जमीन है। इस जमीन में से 10 बीघा जमीन सतेंद्र उर्फ़ मोंटी अपने नाम कराना चाहता था। वह अपने हिस्से की जमीन को गौ रक्षा के नाम पर किसी संस्था को दान देना चाहता था। इसी को लेकर सतेंद्र उर्फ़ मोन्टी की अपने पिता बलराज उर्फ बल्ले, सौतेले भाई मानव उर्फ मन्टु व सौतेली माँ मधु से अनबन रहती थी। इस कारण इन तीनो ने सतेन्द्र उर्फ मोन्टी की हत्या करने की योजना बनायी।
योजना के अनुसार मानव उर्फ़ मिंटू ने गत 6 अप्रैल की रात घर मे बने राजमा मे नींद की कुछ गोलियां मिला दी थी। ये राजमा खाने के बाद सतेंद्र उर्फ़ मोंटी गहरी नींद मे सो गया था। सतेंद्र के सोने के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे मानव उर्फ़ मिंटू ने फरसे से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। अगले दिन सुबह तीनो अभियुक्तो ने गुलदार द्वारा सतेंद्र उर्फ़ मोंटी पर हमला किये जाने की अफवाह फैला दी और बलराज व मधु तबियत खराब होने का बहाना कर जिला चिकित्सालय में भर्ती हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियो की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त फरसे के साथ ही रक्तरंजित कपड़े भी बरामद कर लिए है।
बताया गया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त बलराज उर्फ़ बल्ले के खिलाफ पूर्व मे भी थाना किरतपुर, हीमपुर दीपा व कोतवाली देहात मे कई संगीन धाराओ में मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किये गए तीनो अभियुक्तो का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक किरतपुर राकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कपिल, कांस्टेबल अंकुर राणा व महिला कांस्टेबल आँचल शामिल रही।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |