जिला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र से ग्राहक द्वारा टेलर की दुकान पर काम करने वाले युवक पर जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया व सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत मे ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बालावाली चौकी के गाँव खिरनी मे सुरेंद्र टेलरिंग का काम करता है। सुरेंद्र की दुकान पर एक युवक जीशान आयु 20 वर्ष भी काम करता है। टीकम नाम के एक व्यक्ति ने सुरेंद्र की दुकान पर कुछ कपड़े सिलने को दिए थे। बताया गया कि आज गुरुवार की सुबह टीकम अपने कपड़े लेने आया था। जीशान ने उसे बताया कि कपड़े अभी तैयार नही हुए है। जीशान का जबाब सुन टीकम नाराज हो गया और कैंची उठाकर वहाँ मौजूद जीशान पर हमला कर दिया। हमले के समय जीशान मोबाइल देख रहा था। टीकम ने उसके सीने, हाथ, सिर व कमर पर कैंची के कई वार किये। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरोपी टीकम वहाँ से फरार हो गया।
हमले मे गंभीर रूप से घायल हुए जीशान को ग्रामीणो ने उपचार हेतु सीएचसी मे भर्ती कराया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीकम को हिरासत मे ले लिया है और मामले की जांच मे जुटी है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि खिरनी गांव का निवासी टेलर सुरेंद्र की दुकान से कपड़े लेने गया था। इस दौरान उसकी वहां काम करने वाले जीशान से किसी बात पर कहासुनी हो गयी थी। इसी कहासुनी के दौरान टीकम ने जीशान पर कैंची से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल जीशान को अस्पताल मे भर्ती कराया है तथा आरोपी टीकम के खिलाफ सुंसगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत मे ले लिया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |