भोपा/जिला मुजफ्फरनगर - बिजली कनेक्शन काटने पर आक्रोशित दबंगो ने बिजलीघर मे मचाया उत्पात, एसएसओ व दो लाइनमेन के साथ की मारपीट - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अप्रैल 10, 2025

भोपा/जिला मुजफ्फरनगर - बिजली कनेक्शन काटने पर आक्रोशित दबंगो ने बिजलीघर मे मचाया उत्पात, एसएसओ व दो लाइनमेन के साथ की मारपीट

www.newsindia17.com

बिजली कनेक्शन काटने पर नाराज दो दबंगो द्वारा जिला मुजफ्फरनगर के भोपा बिजलीघर पर तैनात एसएसओ के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस दौरान आरोपियों ने एसएसओ की मेज पर रखा एक रजिस्टर भी उठाकर फाड़ दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने दोनों आरोपियो को पकड़कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस इस मामले मे प्राप्त तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने मे जुटी है।


आज गुरुवार की दोपहर भोपा बिजलीघर पर तैनात एसएसओ प्रवीण कुमार राठी अपने काम मे व्यस्त थे। इसी दौरान वहाँ पहुंचे सोनू व मोनू नाम के दो व्यक्तियो ने उनका बिजली कनेक्शन काटे जाने को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। दोनो उत्पाती एसएसओ के पास पहुंचे और गाली गलौज शुरू कर दी। एसएसओ ने उन्हें समझाया कि बिजली बिल बकाया होने के कारण उनका कनेक्शन काटा गया है और जमा करने पर जोड़ दिया जायेगा। इतना सुनते ही सोनू व मोनू भड़क उठे और एसएसओ के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने मेज पर रखा एक रजिस्टर भी फाड़ दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लाइनमेन समद व अनिकेत ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया मगर दबंगो ने उनकी एक न सुनी। दबंगो ने दोनो लाइनमेन के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।


इस दौरान हंगामे की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी और दोनों दबंगो को पकड़ लिया। डायल 112 टीम ने पकड़े गए दोनो आरोपियो को भोपा पुलिस को सौंप दिया। इस मामले मे एसएसओ प्रवीण कुमार राठी, लाइनमेन समद व अनिकेत द्वारा एक संयुक्त तहरीर पुलिस को दी गयी है। पुलिस तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।

counter
अभी तक पाठक संख्या