भावनपुर/जिला मेरठ - आम के बाग में दबा मिला महिला का शव, कुत्ते नोंचकर खा रहे थे, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अप्रैल 11, 2025

भावनपुर/जिला मेरठ - आम के बाग में दबा मिला महिला का शव, कुत्ते नोंचकर खा रहे थे, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

www.newsindia17.com

आज शुक्रवार की सुबह मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक बाग मे महिला का जमीन मे गड़ा शव मिलने पर हड़कंप मच गया। इस शव को जंगली कुत्ते नोंचकर खा रहे थे। बाग़ के चौकीदार द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिल सकी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।


उक्त मामला थाना क्षेत्र के ग्राम गेसूपुर दतावली से जुड़ा है। यहाँ नीरज निवासी, औरंगाबाद शाहपुर डिग्गी, थाना  मेडिकल का एक आम का बाग़ है। इस बाग की रखवाली का काम उन्होंने गाँव गेसूपुर निवासी मनोज को दिया हुआ है। आज सुबह राहगीरो ने देखा कि बाग में एक महिला का शव दबा हुआ है कुत्ते उसे नोंच रहे है। राहगीरो ने तुरंत हो मनोज को सूचना दी। सूचना मिलते ही मनोज मौके पर पहुंचा कर पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त का काफी प्रयास किया मगर सफलता नही मिली। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।


सूचना पर सीओ देहात शिव प्रताप भी मौके पहुंचे। सीओ देहात ने बताया कि बाग़ मे एक महिला का शव मिला है। जिसकी आयु लगभग 35 वर्ष है। शव 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है। आशंका है कि कही और हत्या करने के बाद शव यहाँ लेकर फेंका गया है। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या