कोतवाली देहात/बिजनौर - पुलिसकर्मी ने व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी, बोला सिर मे कर देगा सुराख़, एसपी ने किया लाइन हाजिर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अप्रैल 11, 2025

कोतवाली देहात/बिजनौर - पुलिसकर्मी ने व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी, बोला सिर मे कर देगा सुराख़, एसपी ने किया लाइन हाजिर

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के कोतवाली देहात थाने में तैनात एक सिपाही द्वारा स्थानीय व्यापारी के साथ गाली गलौज किये जाने व धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। कल गुरुवार की शाम हुई इस घटना के बाद व्यापारियो ने थाने पहुंचकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और घटना का वीडियो भी दिखाया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है तथा सीओ नगीना को जांच करने हेतु निर्देश दिए है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात कस्बे मे शोभित जैन की कन्फेक्शनरी के दुकान है। कल गुरुवार की रात पुलिस के 2 सिपाही सनी मलिक व जसवीर सिंह उनकी दुकान पर आये थे। यहाँ इनकी किसी बात पर शोभित जैन से कहासुनी हो गयी। इस दौरान सिपाही सनी मलिक ने दुकानदार को गालिया दी और अभद्र व्यवहार किया। व्यापारी ने इस घटना का एक वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया माध्यमों पर वायरल हो गया। इस वीडियो मे सिपाही व्यापारी के सेहत अभद्रता करता व उसके सिर मे सुराख़ करने की धमकी देता नजर आ रहा है। इस दौरान सिपाही व्यापारी से मोबाइल छीनने का प्रयास भी करता नजर आ रहा है।


घटना का पता लगते ही क्षेत्र के व्यापारियो में आक्रोश व्याप्त हो गया और देर रात थाने पहुँच गए। व्यापारियों ने थानाध्यक्ष से मिलकर सिपाही की शिकायत की तथा कार्रवाई किये जाने की मांग की। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविन्द विश्नोई ने कहा कि सिपाही के खिलाफ कार्रवाई न होने पर व्यापारी अनिश्चितकालीन बंदी करेंगे।


आज शुक्रवार को शोभित जैन फिर व्यापारियों के साथ थाने पहुंचे और आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ तहरीर दी। इस दौरान शोभित जैन के साथ व्यापारी वीरपाल सिंह, शिवम जैन, नसीम शम्सी, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे। सीओ अंजनी कुमार ने बताया कि आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें मामले की जाँच करने हेतु निर्देशित किया गया है। मामले की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंप दी जाएगी।

conter12
अभी तक पाठक संख्या