ठाकुरद्वारा/जिला मुरादाबाद - सड़क दुर्घटना मे बिजनौर निवासी दंपत्ति व उनकी 10 वर्षीय पुत्री की मौत, 3 अन्य गंभीर घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अप्रैल 30, 2025

ठाकुरद्वारा/जिला मुरादाबाद - सड़क दुर्घटना मे बिजनौर निवासी दंपत्ति व उनकी 10 वर्षीय पुत्री की मौत, 3 अन्य गंभीर घायल

www.newsindia17.com
दुर्घटनाग्रस्त हुई कार व इनसेट मे मृतक कविराज उनकी पत्नी मंजू व पुत्री आराधया के फाइल फोटो 

आज बुधवार की तड़के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र मे हुई सड़क दुर्घटना मे कार सवार दंपत्ति व उनकी 10 वर्षीय पुत्री की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे मे 3 अन्य लोग घायल भी हुए है। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार हेतु अस्पताल व शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बिजनौर के शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गाँव फ़ीना निवासी कविराज आयु 36 वर्ष पुत्र रघुनंदन सिंह अपनी पत्नी मंजू आयु 34 वर्ष, पुत्री आरध्या आयु 10, पुत्र लक्ष्य आयु 12 वर्ष व अन्य रिश्तेदारो के साथ एक शादी समारोह मे शामिल होने ठाकुरद्वारा आये थे। आज सुबह लगभग 3 बजे वह कार द्वारा वापस आ रहे थे। इस दौरान उनके साथ तासु आयु 18 वर्ष पुत्री सतीश, निवासी लोदीपुर व एक अन्य जानू आयु 35 वर्ष नाम का व्यक्ति भी थे। रास्ते मे गाँव सरकड़ा परम पहुंचने पर उनकी कार सड़क किनारे खड़ी लकड़ी लदी एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी। इस भीषण दुर्घटना मे कविराज उनकी पत्नी मंजू व पुत्री आराध्या की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे मे कार सवार अन्य लोग लक्ष्य पुत्र कविराज, तासु पुत्री सतीश व जानू भी गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया और शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे मे लेकर फरार हुए चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर सड़क दुर्घटना मे हुई इन मौतो के बाद से मृतको के परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या