इस बात के लिए Rahul Gandhi ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच... - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अप्रैल 09, 2025

इस बात के लिए Rahul Gandhi ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच...

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलवर में श्रीराम मंदिर में दर्शन करने बाद भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा द्वारा गंगाजल का छिडक़ाव करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस द्वारा की गई पोस्ट को शेयर कर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।

कांगे्रस सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में आज एक्स के माध्यम से कहा कि बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण! बीजेपी लगातार दलितों को अपमानित और संविधान पर आक्रमण करती आ रही है। इसलिए संविधान का सिर्फ सम्मान नहीं, उसकी सुरक्षा भी जरूरी है।

मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं जो बहुजनों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती है। राजस्थान में हुई इस घटना को लेकर इससे पहले कांग्रेस के साथ ही पूर्व सीएम अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी भाजपा पर निशाना साधा था।

PC:theweek
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें