जिला बरेली की थाना इज्जतनगर पुलिस ने एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी सिटी मानुष पारीक के निर्देशन पर सीओ तृतीय अजय कुमार ने नेतृत्व मे छापामार कार्रवाई आकर मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान मौके से 8 पुरुषो व 7 महिलाओ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए पुरुषो मे एक सीए का पुत्र भी शामिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इज्ज़तनगर पुलिस को लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि बन्नूवाल नगर स्थित बालाजी अस्पताल के पास स्थित एक मकान मे मसाज पार्लर के नाम पर अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए कल मंगलवार की देर शाम बताये गए मकान पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान दो कमरो मे युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिति मे पाए गए। ये मकान उर्मिला नाम की एक महिला ने किराए पर लिया था और वही ग्राहको को बुलाकर सौदा तय कराती थी। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 32720 रूपये की नकदी, 28 कंडोम, मैनफोर्स की गोलियां, 11 स्मार्ट व 2 कीपैड फोन, मेकअप किट, फेसवॉश, वीवॉस व क्यू आर कोड बरामद किये है।
मौके से गिरफ्तार किए गयी महिलाओ ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि वे सभी अलग अलग स्थानो से है तथा अपने परिवारो से अलग रहती है। पैसा कमाने व अपने शौक पूरे करने के लिए वे देह व्यापार का धंधा करती है। महिलाओ ने बताया कि वे ग्राहको की पसंद के अनुसार धंधा करती है। 1 हजार से लेकर 2 हजार के बीच जहाँ भी सौदा बन जाता है वे तैयार हो जाती है। जिन ग्राहको के पास नकदी नही होती उनसे यूपीआई से पैसा ले लिया जाता है।
पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार की गयी महिलाओ व पुरुषो मे ब्यूटी विश्वास, निवासी सितारगंज, जिला उधमसिंहनगर (उत्तराखंड), सर्वेश पत्नी प्रेम सिंह, निवासी इज्जतनगर,बरेली, उर्मिला निवासी हाफिजगंज, बरेली वर्तमान पता बन्नूवाल नगर सौ फुटा फौजी का मकान इज्जतनगर, मलीना मिस्त्री निवासी सितारगंज, उधमसिंहनगर (उत्तराखंड), निशा पत्नी अनस खान शुक्लागंज, जनपद कानपुर हाल पता सुभाषनगर, बरेली, पार्वती पत्नी झोनटू निवासी कोलकाता, पश्चिम बंगाल हाल पता भुता, बरेली, व फैमी पत्नी वाहिद निवासी किला, बरेली हाल पता मोहल्ला जगतपुर, थाना बारादरी बरेली,अभिषेक पटेल, निवासी ग्राम सिसिया, थाना भुता जनपद बरेली, अफलाक निवासी बीसलपुर, पीलीभीत, वैभव गोयल, निवासी बरेली, अमर सिंह निवासी बरेली, बुद्धसेन निवासी बरेली, ताविश निवासी बीसलपुर, पीलीभीत, अखलाक निवासी बीसलपुर पीलीभीत व अजय सागर निवासी सीबीगंज, जिला बरेली शामिल है।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियो के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह थाना इज्जतनगर, निरीक्षक अपराध रविन्द्र कुमार, समेत थाने के दरोगा और सिपाही शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |