कोतवाली देहात/ जिला बिजनौर - पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद मे छोटे भाई ने बड़े को मारी गोली, गंभीर हालत में मेरठ रेफर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, मई 23, 2025

कोतवाली देहात/ जिला बिजनौर - पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद मे छोटे भाई ने बड़े को मारी गोली, गंभीर हालत में मेरठ रेफर

www.newsindia17.com

खेत की मेढ़ पर खड़े आंधी मे धराशायी हुए दो पेड़ो पर अधिकार को लेकर हुए दो भाइयो के बीच हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। आज शुक्रवार की सुबह हुए इस विवाद के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर फावड़े से हमला किया और फिर गोली मार दी। इस हमले मे गंभीर रूप से घायल हुए युवक को उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गाँव मिर्जापुर महेश उर्फ़ बांकपुर निवासी राजकुमार उर्फ़ राजू आयु 60 वर्ष व उसके भाई सतेंद्र उर्फ़ संजय पुत्र तारा सिंह के खेत आसपास ही है। दोनों खेतो के बीच स्थित मेढ़ पर खड़े यूकेलिप्टिस के दो पेड़ गत दिनों आयी आंधी मे टूटकर गिर गए थे। आज शुक्रवार की सुबह खेत पर पहुंचा राजकुमार उर्फ़ राजू इन पेड़ो को काट रहा था। इसी दौरान उसका भाई सतेंद्र भी अपनी पत्नी विनोद व पुत्र हिमांशु भी खेत पर पहुँच गया। सतेंद्र ने इन पेड़ो को अपना बताते हुए काटे जाने का विरोध किया। इसी को लेकर दोनो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और सतेंद्र ने फावड़े से राजेंद्र के सिर पर वार कर दिया। सिर पर हुए फावड़े के वार के चलते राजेंद्र लहूलुहान हो गया। इसके बाद भी सतेंद्र नहीं रूका और तमंचा निकालकर राजेंद्र पर फायर कर दिया। तमंचे से निकली गोली राजेंद्र के हाथ मे लगकर आरपार हो गयी।


घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए राजेंद्र को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि फिलहाल आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी जाँच की है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या